आज Government Polytechnic College Neemrana में एक बेहतरीन और ज्ञानवर्धक Cyber Security Expert Lecture आयोजित किया गया। यह पूरा कार्यक्रम Digital Village Computer Education Centre, Alamdeeka द्वारा करवाया गया, जिसमें Resource Person के रूप में Lokesh Kumar (Founder & Director, Digital Village Computer Education Centre) ने छात्रों को साइबर सुरक्षा की गहराइयों से अवगत कराया। 📌 Lecture की खास बातें लगातार 3-4 घंटे तक चले इस सेशन में छात्रों ने पूरी रुचि और उत्साह के साथ भाग लिया। लेक्चर के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई: ✅ Cyber Security की बुनियादी जानकारी ✅ Online Frauds & Phishing के खतरनाक तरीके और बचाव ✅ Ransomware Attacks कैसे होते हैं और इनसे सुरक्षा कैसे करें ✅ Dark Web की वास्तविकता और इसके छिपे खतरे ✅ Future of Cyber Security – Quantum Computing और Artificial Intelligence का प्रभाव ✅ अगर AI और Hacker एक साथ आएं तो दुनिया पर क्या असर पड़ेगा छात्रों ने ध्यानपूर्वक इस ज्ञान को ग्रहण किया और साइबर सुरक्षा के...